राजस्थान में ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है सबसे पहले निम्न 4 चीजों का आवश्यकता होगी 1 ट्रस्ट का विधान 2 सदस्यों के परिचय पत्र 3 रजिस्टर में प्रस्ताव 4 फार्म विभाग द्वारा उपलब्ध यह चारों चीजें जमा करवाने के बाद विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा वह नोटिस अखबार में छपवाना पड़ेगा। नोटिस अखबार में छपवाने के बाद विभाग द्वारा ट्रस्ट का रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा। उसकी फीस 5 रूपये मात्र होगी। विधान 500 रूपये के स्टाम्प पर होगा। निम्न प्रपत्र संख्या 6 है । यह फार्म है जिस पर ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना है। यह विभाग की इस वेबसाइट से कापी किया है। उस वेबसाइट पर अन्य प्रपत्र व सूचना भी उपलब्ध है।