रजिस्टर में प्रस्ताव
Register mein Prastav निम्न प्रकार का प्रस्ताव रजिस्टर में पारित करके उसकी प्रमाणित प्रतिलिपी ट्रस्ट पंजीकरण के आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होती है। प्रस्ताव दिनांक 13 सितम्बर 2023 मैं गंगाधर राम पुत्र श्री विद्याधर प्रताप निवासी एकस वाई कालोनी, चंद्र पुरा, चंद्र लोक तहसील हनुमानगढ जिला हनुमानगढ राजस्थान का निवासी समाज कल्याण की व प्रकृति व जीवजन्तुओं की सेवा की भावना रखता हॅू। इस भावना को ध्यान में रख कर मै चैरीटेबल कार्योेें को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन कर रहा हॅू। इसके लिए मैनी अपनी मेहनत की कमाई से प्रारंभिक 5000/- दान देकर इस ट्रस्ट का गठन किया है। इस ट्रस्ट की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए प्रस्ताव इस ट्रस्ट की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए प्रस्ताव आज दिनांक 13 सितम्बर 2023 को मेरे आहवाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। मेरा मानना है कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी पदाधिकारी और सदस्य बिना किसी महत्वाकांक्षा के ट्रस्ट के कार्य करेंगे। आज इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए। ...