रजिस्टर में प्रस्ताव

 Register mein Prastav

निम्न प्रकार का प्रस्ताव रजिस्टर में पारित करके उसकी प्रमाणित प्रतिलिपी ट्रस्ट पंजीकरण के आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होती है।

प्रस्ताव दिनांक 13 सितम्बर 2023

मैं गंगाधर राम पुत्र श्री विद्याधर प्रताप निवासी एकस वाई कालोनी, चंद्र पुरा, चंद्र लोक तहसील हनुमानगढ जिला हनुमानगढ राजस्थान का निवासी समाज कल्याण की व प्रकृति व जीवजन्तुओं की सेवा की भावना रखता हॅू।


इस भावना को ध्यान में रख कर मै चैरीटेबल कार्योेें को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन कर रहा हॅू।
इसके लिए मैनी अपनी मेहनत की कमाई से प्रारंभिक 5000/- दान देकर इस ट्रस्ट का गठन किया है।

इस ट्रस्ट की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए प्रस्ताव

इस ट्रस्ट की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए प्रस्ताव आज दिनांक 13 सितम्बर 2023 को मेरे आहवाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। मेरा मानना है कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी पदाधिकारी और सदस्य बिना किसी महत्वाकांक्षा के ट्रस्ट के कार्य करेंगे।
आज इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।

दिनांक 13 सितम्बर 2023 मेरे आहवाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। मेरा मानना है कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी पदाधिकारी और सदस्य बिना किसी महत्वाकांक्षा के ट्रस्ट के कार्य करेंगे।
आज इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।

(1) इस ट्रस्ट का नाम कस्तूरबा गांधी चैरीटेबल व एजूकेशनल ट्रस्ट, हनुमानगढ रखा गया है।
(2) इस ट्रस्ट को देवस्थान विभाग हनुमानगढ में पंजीकृत करवाया जावेगा।
(3) ट्रस्ट का संचालन द्विस्तरीय रहेगा। पहला ट्रस्टी मण्डल व दूसरा प्रबन्धकारिणी कमेटी। ट्रस्टी मण्डल में सभी ट्रस्टी रहेंगे। व प्रबन्धकारिणी समिति में तीन पद रहेंगे।
(4) इस ट्रस्ट के संचालन के लिए एक ट्रस्ट डीड का निर्माण किया गया है जिसको सभी ट्रस्टी स्वीकार करते हैं।
वर्तमान में कुल 4 ट्रस्टी हैं जिसमें से 3 मैनेजमेंट समिति में हैं।
ये निम्न है।
(1) अ ट्रस्टी व अध्यक्ष -हस्ताक्षर
(2) ब ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष -हस्ताक्षर
(3) स ट्रस्टी व सचिव -हस्ताक्षर
(4) द ट्रस्टी -हस्ताक्षर

Comments

Popular posts from this blog

Sample Trust Deed Format in Hindi

भारत में एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट का नाम कैसे चुनें

secretary in a trust